मुक्त कराया गया कोलकाता में अपहृत गुजराती परिवार

गुजरात में सक्रिय मानव तस्कर गिरोह के सदस्यों ने कोलकाता में एक गुजराती परिवार का अपहरण कर लिया था, ये लोग कनाडा जाने के लिए कोलकाता आये थे.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 10, 2025 2:37 AM

संवाददाता, कोलकाता

गुजरात में सक्रिय मानव तस्कर गिरोह के सदस्यों ने कोलकाता में एक गुजराती परिवार का अपहरण कर लिया था, ये लोग कनाडा जाने के लिए कोलकाता आये थे. एक परिवार के पांच लोगों का अपहरण कर लिया. उन्हें कल्याणी एक्सप्रेसवे के निकट एक होटल में बंधक बनाकर रखा गया था. अंततः रवींद्र सरोवर थाने की पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया. उन्होंने मानव तस्कर गिरोह के मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर रवींद्र सरोवर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.

क्या है मामला : पुलिस सूत्र बताते हैं कि गुजरात के गांधीनगर जिले के रहनेवाले विशाल पटेल ने बताया कि वह अपने दोस्त योगेश दाभी, उनकी पत्नी काजलबेन, उनकी चचेरी बहन, बेटे और बेटी के साथ कोलकाता आए थे. वे एक ट्रैवल एजेंसी के संपर्क में थे, जिसका संचालन अभिलाष नायक नामक व्यक्ति करता है.

यह एजेंसी कनाडा यात्रा के लिए दस्तावेज तैयार करने का दावा करती है. विशाल और योगेश का परिवार 23 जून 2025 को कोलकाता पहुंचा और कोलकाता एयरपोर्ट के पास वीआइपी रोड पर एक होटल में ठहरे. बाद में 26 जून 2025 को वे रवींद्र सरोवर थाना क्षेत्र के लेक टेरेस रोड पर होटल विक्ट्रेस में चले गये. तीन जुलाई 2025 की रात को योगेश और उनका परिवार कोलकाता हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ. इसके बाद विशाल का उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका. विशाल को योगेश से एक व्हाट्सएप कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें योगेश ने बताया कि वे सुरक्षित हैं और बोर्डिंग पास ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मंजिल का खुलासा नहीं किया. विशाल को कुछ व्हाट्सएप तस्वीरें भी मिलीं, जिनमें संकेत था कि वे विदेश चले गये हैं. विशाल ने इमिग्रेशन कार्यालय में इन तस्वीरों के आधार पर पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली.

इसके बाद संदेह होने पर विशाल ने रवींद्र सरोवर थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसके आधार पर मंगलवार को धारा 127(3)/137(2)/61(1) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद पांचों लापता व्यक्तियों को कल्याणी एक्सप्रेसवे के एक होटल से मुक्त कराया गया. पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है