दिल्ली के व्यवसायी का अपहरण कर मांगी एक करोड़ की फिरौती

कार्रवाई. पुलिस ने व्यवसायी को अपहर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित छुड़ाया

By GANESH MAHTO | June 18, 2025 12:21 AM

कोलकाता/ बारासात. कोलकाता हवाई अड्डे से कैब में बशीरहाट जा रहे दिल्ली के एक मछली व्यवसायी नाजिम चौहान का अपहरण कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान सज्जन आलम (41), शामत मंडल (61) और जमालुद्दीन मंडल (48) के रूप में हुई है. सज्जन और शामत स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि जमालुद्दीन बादुरिया के राजापुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि ये तीनों सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता हैं, हालांकि पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात दिल्ली से लौटे मछली व्यवसायी नाजिम चौहान व्यवसाय के सिलसिले में बशीरहाट जा रहे थे. उन्होंने हवाई अड्डे से एक कैब बुक की थी. जब वे सासन थाना के संडालिया रेल गेट इलाके में पहुंचे, तो एक स्कॉर्पियो में आये कुछ बदमाशों ने उनकी कैब को रोका. बदमाशों ने नाजिम को धमकाकर अगवा कर लिया और उन्हें स्वरूपनगर के सीमांत चारघाट इलाके में ले गये. अपहरण के बाद कैब चालक ने तुरंत पीड़ित व्यवसायी के भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी. चालक ने बताया कि चूंकि वह अक्सर नाजिम को हवाई अड्डे से ले जाता था, इसलिए उसके पास नाजिम और उसके परिवार के सदस्यों के नंबर थे. नाजिम के भाई ने तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज कराने को कहा, जिसके बाद कैब चालक ने सासन थाने में मामला दर्ज कराया. कैब चालक ने पुलिस को बताया कि अपहरण में चार से पांच लोग शामिल थे.

घटना के बाद, अपहर्ताओं ने व्यवसायी के परिवार को फोन करना शुरू कर दिया और एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की. बार-बार फोन करके व्यवसायी के परिवार को धमकी दी जा रही थी कि अगर पैसे नहीं दिये गये, तो नाजिम की हत्या कर दी जायेगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नाजिम चौहान को भी अपहर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया है.

जांच में खुलासा, अपहर्ता व्यवसायी के पूर्व परिचित

गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि अपहर्ता व्यवसायी के पूर्व परिचित ही हैं. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह मामला किसी व्यावसायिक विवाद का नतीजा है या इसके पीछे कोई और वजह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है