यह एक्ट ””ऑफ गॉड नहीं””, लीडरशिप की विफलता है : शुभेंदु

शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महानगर में भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव में बिजली की चपेट में आने से लोगों की मृत्यु होने की घटना कोई एक्ट ऑफ गॉड नहीं है, बल्कि लीडरशिप की विफलता है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 24, 2025 12:23 AM

जलजमाव में बिजली की चपेट में आने से लोगों की मृत्यु पर विपक्ष के नेता ने सीएम पर किया कटाक्ष

संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महानगर में भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव में बिजली की चपेट में आने से लोगों की मृत्यु होने की घटना कोई एक्ट ऑफ गॉड नहीं है, बल्कि लीडरशिप की विफलता है. यह घटना दर्शाता है कि पश्चिम बंगाल सरकार का लीडरशिप कितना असक्षम है. श्री अधिकारी ने कहा कि एक बार फिर, पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी के विनाशकारी कुशासन से जूझ रही है, और इस बारिश को “अचानक ” कह कर उन्होंने कथित तौर पर अपनी नाकामी को स्वीकारा है.

श्री अधिकारी ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग ने इस संकट के कोलकाता और उसके आसपास पहुंचने से पहले ही, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल में बहुत भारी बारिश की स्पष्ट ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. फिर भी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेयर फिरहाद हकीम और अरूप विश्वास (विद्युत मंत्री) सोते रहे, और महानगर के लोगों को जलजमाव में डूबने, बिजली के झटके झेलने और प्रशासन की लापरवाही के कारण जान गंवाने के लिए छोड़ दिया.

श्री अधिकारी ने कहा कि यह एक्ट ऑफ गॉड नहीं, बल्कि नेतृत्व की विफलता है. मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद ममता बनर्जी सरकार ने कोई तैयारी नहीं की. कोई पूर्व-निवारक या सक्रिय उपाय नहीं किये. इसके बजाय, वह सीईएससी पर दोष मढ़ती हैं और बेतुके ढंग से कहती हैं कि, ””””पानी बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से आता है!”””” विपक्ष के नेता ने कहा कि डीवीसी या फरक्का में ड्रेजिंग न होने के उनके आरोप बेबुनियाद है, क्योंकि कोलकाता की स्थिति का इससे दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. श्री अधिकारी ने कहा कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार सबसे पहले यह स्पष्ट करे कि आईएमडी की चेतावनी को नजरअंदाज क्यों किया गया? मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बावजूद आपदा की कोई तैयारी क्यों नहीं की गयी?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है