मतुआ के नाम कटने के मुद्दे पर भाजपा विधायक ने केंद्रीय मंत्री पर उठाये सवाल
हरिणघाटा से भाजपा विधायक असीम सरकार से जुड़े एक कथित ऑडियो क्लिप को लेकर सामने आया है, जिसमें वह एसआइआर प्रक्रिया के कारण मतुआ समुदाय को हो रही परेशानियों के मुद्दे पर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मतुआ समुदाय के प्रमुख नेता शांतनु ठाकुर की आलोचना करते सुनाई दे रहे हैं.
कोलकाता.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले राज्य भाजपा में उभरते अलग-अलग सुरों ने पार्टी नेतृत्व की चिंता बढ़ा दी है. ताजा विवाद नदिया जिले के हरिणघाटा से भाजपा विधायक असीम सरकार से जुड़े एक कथित ऑडियो क्लिप को लेकर सामने आया है, जिसमें वह एसआइआर प्रक्रिया के कारण मतुआ समुदाय को हो रही परेशानियों के मुद्दे पर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मतुआ समुदाय के प्रमुख नेता शांतनु ठाकुर की आलोचना करते सुनाई दे रहे हैं. सामने आये कथित ऑडियो में विधायक असीम सरकार यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वह शांतनु ठाकुर की उस टिप्पणी से सहमत नहीं हैं, जिसमें उन्होंने हाल में कहा था कि यदि एसआइआर के तहत मतदाता सूची से 50 लाख घुसपैठियों के नाम हटाने की प्रक्रिया में एक लाख मतुआ समुदाय के नाम भी कटते हैं, तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए. ठाकुर ने यह भी कहा था कि इतना तो सहना ही पड़ेगा. इस बयान के ठीक उलट, मतुआ समुदाय से आने वाले भाजपा विधायक असीम सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मतुआ समुदाय से एक भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से नहीं कटना चाहिए. इधर, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी के भीतर उभर रहे इन आंतरिक मतभेदों की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष रखी जायेगी, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में एकजुटता सुनिश्चित की जा सके. गौरतलब रहे कि चुनाव आयोग द्वारा हाल में एसआइआर प्रक्रिया के तहत जारी मसौदा मतदाता सूची से बड़ी संख्या में शरणार्थी मतुआ समुदाय के लोगों के नाम हटाये गये हैं. इसे लेकर समुदाय के बीच अनिश्चितता और असंतोष की स्थिति बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
