नदिया : प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक ने की आत्महत्या

प्रबीर ने इस रिश्ते की जानकारी अपने परिवार को दी, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया और शादी की भी बात चल रही थी.

By GANESH MAHTO | March 29, 2025 12:50 AM

कल्याणी. आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़कर बाहर काम करने गये युवक ने प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना नदिया जिले के हांसखाली पंचायत के हल्दीपाड़ा माट इलाके की है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय प्रबीर विश्वास उर्फ पापाई के रूप में हुई है. परिवारवालों के मुताबिक, प्रबीर की एक युवती से फोन पर बातचीत के दौरान जान-पहचान हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गयी. प्रबीर ने इस रिश्ते की जानकारी अपने परिवार को दी, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया और शादी की भी बात चल रही थी. हालांकि, कुछ समय बाद प्रबीर को पता चला कि उसकी प्रेमिका किसी और के साथ रिश्ते में है. इस बात से आहत होकर उसने जहर खा लिया. जब परिजनों को इसका पता चला तो वे उसे बुगुला ग्रामीण अस्पताल ले गये, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे शक्तिनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. प्रबीर की मौत से परिवार में शोक का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है