एचएस परीक्षा के नतीजे 15 मई तक
उच्च माध्यमिक (हायर सेकेंडरी) परीक्षा के नतीजे 15 मई तक जारी किये जायेंगे. यह जानकारी उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की ओर से दी गयी.
परीक्षा खत्म होने के 58 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी करने की हो रही कोशिश
संवाददाता, कोलकाता
उच्च माध्यमिक (हायर सेकेंडरी) परीक्षा के नतीजे 15 मई तक जारी किये जायेंगे. यह जानकारी उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की ओर से दी गयी. एचएस की परीक्षाएं तीन मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चली थीं. उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अनुसार, नतीजे 15 मई तक जारी किये जायेंगे.
हालांकि, स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से हायर सेकेंडरी परीक्षा के नतीजे जारी करने की तिथि को लेकर आशंका जतायी जा रही थी. गौरतलब है कि वर्ष 2016 के एसएससी नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से नौकरी पाने वाले कई शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण अपनी नौकरी खोनी पड़ी. इस कारण आशंका थी कि उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे जारी होने में देरी होगी. हालांकि, बुधवार को एचएस काउंसिल के सूत्रों ने स्पष्ट कर दिया कि उच्च माध्यमिक का रिजल्ट 15 मई तक प्रकाशित कर दिया जायेगा, लेकिन अभी तक इसकी कोई तय तिथि घोषित नहीं की गयी है. लेकिन काउंसिल ने पुष्टि की है कि मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम 15 मई तक प्रकाशित कर दिये जायेंगे. काउंसिल इसकी कोशिश में जुटा हुआ है. उम्मीद है कि इस बार उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे परीक्षा खत्म होने के 58 दिनों के भीतर जारी किये जायेंगे. पिछली बार 69 दिनों के बाद रिजल्ट जारी किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
