कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का पार्लर, विरोध करने पर वृद्ध को पीटा
महानगर में कैफे की आड़ में अवैध हुक्का पार्लर चलने का खुलासा हुआ है. इसका विरोध करने पर एक वृद्ध सुरक्षा गार्ड पर हमला किया गया.
संवाददाता, कोलकाता
महानगर में कैफे की आड़ में अवैध हुक्का पार्लर चलने का खुलासा हुआ है. इसका विरोध करने पर एक वृद्ध सुरक्षा गार्ड पर हमला किया गया. यह घटना रविवार रात लेक थानाक्षेत्र स्थित दक्षिण कोलकाता के प्रिंस अनवर शाह रोड पर हुई. कथित तौर पर, विरोध करने पर युवकों के एक समूह ने 70 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस वृद्ध पर हमला हुआ, उसका नाम सुब्रत पाल बताया गया है. वह पिछले कुछ वर्षों से दक्षिण कोलकाता स्थित उक्त आवास में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कर रहे थे. सुब्रत का दावा है कि आवास के ग्राउंड फ्लोर को कैफे बनाने के लिए किराये पर दिया गया था, लेकिन वास्तव में कैफे की आड़ में अवैध हुक्का पार्लर चलाया जा रहा था. सुब्रत ने पहले भी कई बार ऐसी असामाजिक गतिविधियों का विरोध किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उल्टे, कथित तौर पर उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया.
यही घटना रविवार दोपहर को भी हुई. इस बार आरोप है कि न केवल उनके साथ गाली-गलौज की गयी, बल्कि उनकी पिटाई भी की गयी. सुरक्षा गार्ड के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर उन्हें जख्मी किया गया. आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.
घटना के तुरंत बाद सुब्रत ने रविवार रात को लेक थाने में हमले से जुड़े नौ लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. उनका आरोप कि उन्हें पीटने के अलावा, आरोपियों ने उनकी सोने की चेन और पैसे भी छीन लिये. हालांकि, कैफे के मालिकों ने उल्टा दावा किया कि असल में उन्हें ही परेशान किया गया था. उन्होंने भी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस की तरफ से दोनों ही पक्ष की तरफ से दर्ज शिकायतों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
