इतिहास कभी आपको माफ नहीं करेगा : सुकांत

शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम आदमी के लिए खुला पत्र लिख कर भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधा था.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 21, 2025 1:56 AM

मुख्यमंत्री के खुले पत्र का सुकांत मजूमदार ने दिया जवाब, एक्स पर लिखा

संवाददाता, कोलकाता

शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम आदमी के लिए खुला पत्र लिख कर भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधा था. रविवार को सीएम के खुला पत्र का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने जवाब दिया. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि विफल मुख्यमंत्री जी आपके हर कदम, नीरवता व पक्षपातपूर्ण फैसले से बंगाल के लोगों के सामने आपका असली चेहरा सामने आ गया है.

बंगाल की जनता अब तैयार है. वह देख रही है, सुन रही है और समझ भी रही है. कौन उनके साथ है और कौन एक खतरनाक मौलावादियों के साथ राजनीतिक मंच पर खड़ा है. मुर्शिदाबाद से हिंदू परिवारों का पलायन हो रहा है, पुलिस चुपचाप तमाशा देख रही है. पुलिस चाहती तो दमन कर सकती थी. उन्होंने लिखा कि हिंदुओं की सुरक्षा से ज्यादा आपके लिए संकीर्ण वोट बैंक की राजनीति प्रिय है.

पिता-पुत्र की नृशंस हत्या के बाद भी घटनास्थल का दौरा नहीं कर, नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक विशेष समुदाय के लोगों को साथ लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर दिखीं, इससे साबित होता है कि आप किस तरह की राजनीति पसंद कर रही हैं. बंगाल के हिंदू यह समझ रहे हैं कि मुख्यमंत्री उनका प्रतिनिधि नहीं हैं, वह एक निर्वाचित पक्षपातपूर्ण रक्षक की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने कहा कि देश का संविधान हर नागरिक को समान अधिकार व धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है, लेकिन बंगाल में यह अप्रासंगिक हो गया है. यहां की सरकार ने एक निर्दिष्ट वोट बैंक को संतुष्ट करने को सत्ता का केंद्र बना दिया है. आप जितना भी सुर बदलें, शांति की बात करें, आपका असली चेहरा लोगों के सामने है. बंगाल आज जाग गया है. इतिहास आपके तुष्टीकरण व विफलता का मूल्यांकन करेगा. हिंदू अत्याचार की कहानी को कभी नहीं भूलेगा. इतिहास कभी आपको माफ नहीं करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है