पूजा के दौरान तटवर्ती इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

षष्ठी से दो दिन पहले बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इसका असर दक्षिण बंगाल के जिलों पर पड़ने की आशंका है.

By SANDIP TIWARI | September 19, 2025 10:35 PM

कोलकाता. षष्ठी से दो दिन पहले बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इसका असर दक्षिण बंगाल के जिलों पर पड़ने की आशंका है. इसके परिणामस्वरूप दुर्गापूजा के दौरान बारिश की आशंका बढ़ जायेगी. अलीपुर मौसम विभाग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. एक विशेष बयान जारी कर महालया से दशमी तक उत्तर और दक्षिण बंगाल में मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया कि इस समय उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक हवा में एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है. इसके प्रभाव से उत्तर बंगाल में बारिश हो रही है. उत्तर बंगाल के पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले दो दिनों तक दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले रविवार को महालया के दिन दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तरी अंडमान सागर में एक चक्रवाती तूफान बना हुआ है जो 22 सितंबर तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ सकता है. इसके प्रभाव से दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना बढ़ जायेगी. 25 सितंबर को पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. यह 26 से 29 सितंबर तक निम्न दबाव के रूप में सक्रिय रहेगा. बाद में यह एक गहरे अवदाब में बदल सकता है. इस दौरान तटीय जिलों में ज़्यादा बारिश होने की उम्मीद है. अलीपुर मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि 26 से 29 तारीख (पंचमी, षष्ठी और सप्तमी) तक कोलकाता में आसमान में बादल छाये रहेंगे. अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री के बीच रहेगा. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. 30 से 2 अक्तूबर (अष्टमी, नवमी और दशमी) तक बारिश की संभावना थोड़ी बढ़ जायेगी. दशमी के दिन अपेक्षाकृत ज़्यादा बारिश हो सकती है. मानसून अभी नहीं गया है. इस साल पूजा अन्य वर्षों की तुलना में पहले हो रही है. नतीजतन, मानसून के दौरान पूजा जारी रहेगी. अगर कोई नया निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होता है, तो बारिश की संभावना काफी बढ़ जायेगी. मौसम विभाग इस बात पर नज़र रख रहा है कि समुद्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है या नहीं, और अगर बन रहा है, तो उसकी गति कैसी होगी. 23 सितंबर को पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश की संभावना है. शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 26 से 29 सितंबर तक दक्षिण बंगाल में कई जगहों पर छिटपुट बारिश जारी रहेगी. तटीय जिलों में भी भारी बारिश होने की आशंका है. 30 सितंबर से दो अक्तूबर तक दक्षिण के विभिन्न जिलों में गरज के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है