एचसीएल ने जीपीए नीति के साथ कर्मचारी कल्याण को किया सुदृढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं, जिनका उद्देश्य कर्मचारियों के लिए बेहतर कार्य परिस्थितियों, उन्नत सुरक्षा उपाय एवं बेहतर जीविका सुनिश्चित करना है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 19, 2025 2:38 AM

संवाददाता, कोलकाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं, जिनका उद्देश्य कर्मचारियों के लिए बेहतर कार्य परिस्थितियों, उन्नत सुरक्षा उपाय एवं बेहतर जीविका सुनिश्चित करना है. इसी क्रम में भारत सरकार के खान मंत्रालय की अधीनस्थ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी शुरू की है, जो कंपनी के प्रत्येक संविदात्मक व्यक्ति के लिए ड्यूटी के दौरान 20 लाख रुपये का कवरेज प्रदान करता है. इसके अलावा कंपनी ने एसबीआइ, आइओबी और अन्य बैंकों के साथ मिलकर उनके संबंधित कॉर्पोरेट वेतन पैकेज के अंतर्गत अपनी इकाइयों एवं कार्यालयों में कार्यरत संविदा कर्मियों के लिए 40 लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा कवरेज भी शुरू की है. बताया गया है कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने अपने कॉर्पोरेट वेतन पैकेज के अंतर्गत सभी नियमित कर्मचारियों के लिए ””समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना”” शुरू करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ साझेदारी की है. यह ऐतिहासिक पहल हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सभी नियमित कर्मचारियों को एक करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा कवरेज (ड्यूटी पर और ड्यूटी से बाहर) प्रदान करती है. इसके साथ ही एचसीएल ने एक संयुक्त श्रमिक बल के रूप में अपनी कॉर्पोरेट पहचान को मजबूत करने के लिए सभी इकाइयों एवं कार्यालयों में सभी कर्मचारियों के लिए एक समान यूनिफॉर्म शुरू किया है. सभी के लिए समान वर्दी को लागू करना एचसीएल की पहचान को दर्शाता है, जो एक टीम के रूप में ””””भारत का ताम्र खननकर्ता”””” एवं देश की सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है