सात को न्यू मार्केट थाने का घेराव करेगी हॉकर संग्राम कमेटी

पिछले साल दुर्गापूजा से पहले कोलकाता में हॉकरों के खिलाफ अभियान चलाया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 1:29 AM

कोलकाता. पिछले साल दुर्गापूजा से पहले कोलकाता में हॉकरों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. कोलकाता के बड़े हॉकिंग जोन- न्यूमार्केट, हाथीबागान, राजाबाजार, चांदनी चौक, गरियाहाट, जेएल नेहरू रोड जैसे इलाके में अभियान चला कर अवैध रूप से हॉकिंग करने वाले लोगों को हटा दिया गया था. साथ ही हॉकरों को फुटपाथ के नीचे ब्लैक टॉप (सड़क किनारे) पर नहीं बैठने की हिदायत दी गयी थी. लेकिन इस अभियान के बाद न्यू मार्केट जैसे इलाके में हॉकर पहले की तरह ब्लैक टॉप पर बैठ रहे हैं. ऐसे में सोमवार को हॉकर संग्राम कमेटी की ओर से निगम मुख्यालय के पास एक संवाददाता सम्मेलन किया गया, जहां हॉकर संग्राम कमेटी के महासचिव शक्तिमान घोष ने बताया कि पुलिस की शह पर न्यू मार्केट जैसे इलाके में कुछ हॉकर अवैध रूप से ब्लैक टॉप पर बैठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सात मार्च को दोपहर चार बजे न्यू मार्केट थाने का घेराव करेंगे. उन्होंने बताया कि कॉलेज स्ट्रीट स्थित कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सामने इमरजेंसी गेट के पास बाहर में फुटपाथ पर परमानेंट दुकान तैयार की गयी है. इसका निरीक्षण टॉउन वेंडिंग कमेटी के चेयरमैन व निगम के मेयर परिषद के सदस्य, मुख्य अभियंता, लाइसेंस विभाग के चीफ मैनेजर कर चुके हैं.

इस दुकान को तोड़े जाने का निर्णय लिया गया था. पर एक साल बाद भी इसे तोड़ा नहीं जा सका है.

महासचिव श्री घोष ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश पर देवाशीष कुमार के नेतृत्व में टाउन वेडिंग कमेटी के सदस्यों ने न्यू मार्केट, राजाबाजार, चांदनी मार्केट में सड़कों पर अवैध तरीके से बैठने वाले हॉकरों को हटाया गया था. पर न्यू मार्केट फिर अवैध हॉकरों के कब्जे में है. फलस्वरूप दूसरे बाजारों में भी हॉकर अवैध रूप से बैठने लगे हैं. उन्होंने कहा कि कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर सीएम ने हॉकरों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक कर न्यू मार्केट थाने के ओसी को अवैध हॉकरों को हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था. पर हटाया नहीं जा सका है.

उन्होंने इस मामले में मेयर व शहरी विकास मंत्री के साथ भी बैठक की है. मेयर ने न्यू मार्केट थाने के ओसी को न्यू मार्केट में अवैध तरीके से बैठने वाले हॉकरों को हटाने का निर्देश दिया है. जिसके बाद अभियान भी चलाया गया था. पर मेयर के इस निर्देश का भी अनदेखी की जा रही है. ऐसे में हमने अब कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को मामले की सुनवाई हो सकती है. उन्होंने कहा कि अवैध हॉकरों को हटाने के लिए दायर याचिका में हमने कहा है कि पुलिस की उदासीनता के कारण हॉकर अवैध रूप से बैठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में डीसी सेंट्रल को पत्र भी भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है