सरकारी अस्पताल में उत्पीड़न की घटना शर्मनाक व अस्वीकार्य : शुभंकर सरकार

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने पांसकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा कर वहां सही प्रशासनिक व्यवस्था व पारदर्शिता की मांग की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 22, 2025 2:51 AM

पांसकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

अस्पताल में सही प्रशासनिक व्यवस्था व पारदर्शिता की मांग की

प्रतिनिधि, हल्दिया. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने पांसकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा कर वहां सही प्रशासनिक व्यवस्था व पारदर्शिता की मांग की. वह रविवार दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल पहुंचे, लेकिन उस समय अस्पताल के अधीक्षक वहां मौजूद नहीं थे. इस पर शुभंकर सरकार का आरोप था कि अधीक्षक की अनुपस्थिति में उप अधीक्षक का होना जरूरी है, लेकिन इस अस्पताल में यह पद ही नहीं है. पांसकुड़ा अस्पताल में एक महिला अस्थायी स्वास्थ्यकर्मी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार अस्पताल के फैसिलिटी मैनेजर जाहिर अब्बास खान को लेकर शुभंकर सरकार ने कहा कि आरोपी पर पहले ही अस्पताल के अधीक्षक को कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर खान किसकी सिफारिश पर नौकरी में आया था? उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में उत्पीड़न की घटना बेहद शर्मनाक और अस्वीकार्य है. सरकार ने अस्पताल में तुरंत डिजिटल शिकायत पेटी लगाने की मांग की. साथ ही कहा कि रोगी कल्याण समिति का गठन कर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को शामिल कर किया जाना चाहिए. उन्होंने अस्पताल से जुड़ी निजी कंपनी को भी ब्लैकलिस्ट करने की मांग की. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक महिला जूनियर चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना का उदाहरण देते हुए उन्होंने आशंका जतायी : उस मामले में किसी बड़े प्रभावशाली व्यक्ति का नाम दबाया जा रहा है. यह संदर्भ देते हुए उन्होंने पूर्व मंत्री सोमेन महापात्र के बेटे बोधिसत्व महापात्र का नाम भी उठाया. कांग्रेस नेता ने मांग की कि आने वाले समय में अस्पताल का कामकाज पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए. खान के साथ और कौन लोग जुड़े हैं, यह निष्पक्ष जांच के जरिये सामने आना चाहिए. अस्पताल परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है