हल्दिया: मिला दुर्लभ प्रजाति का सफेद कोबरा

औद्योगिक शहर हल्दिया के पीतांबरचक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गुरुवार को दोपहर लोगों ने दुर्लभ प्रजाति का सफेद कोबरा देखा. बाद में विशेषज्ञ की मदद से सांप को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 25, 2025 1:21 AM

वन विभाग को सौंपा गया कोबरा

प्रतिनिधि, हल्दियाऔद्योगिक शहर हल्दिया के पीतांबरचक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गुरुवार को दोपहर लोगों ने दुर्लभ प्रजाति का सफेद कोबरा देखा. बाद में विशेषज्ञ की मदद से सांप को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार, दोपहर के समय गांव के लोगों ने एक सफेद कोबरा को देखा. इस विषैले सांप को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. लोगों ने इसकी सूचना पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच के पूर्व मेदिनीपुर जिला समिति के सह सचिव एवं सूताहाटा-हल्दिया विज्ञान केंद्र के उपाध्यक्ष नकुलचंद्र घटक को दी, जिन्हें लोग ‘स्नेकमैन’ के नाम से भी जानते हैं.घटक मौके पर पहुंचे और बड़ी सावधानी से सांप को पकड़कर एक सुरक्षित कंटेनर में रखा. इसके बाद सांप को स्थानीय हल्दिया वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया. वन विभाग की ओर से बताया गया कि सांप पूरी तरह स्वस्थ है और आवश्यक जांच के बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जायेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के सफेद रंग के कोबरा अत्यंत दुर्लभ होते हैं और संभवतः यह अल्बिनो प्रजाति का सांप है. घटना के बाद गांव में देर तक चर्चा बनी रही. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने पहले कभी ऐसा सांप नहीं देखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है