एच1बी वीजा : बंगाल आये सैकड़ों लोग फंसे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कदम से दुनियाभर में मशहूर दुर्गापूजा से पहले छुट्टी लेकर पश्चिम बंगाल में अपने घर आये सैकड़ों लोगों के सिर पर मुसीबत आ पड़ी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 21, 2025 2:08 AM

संवाददाता, कोलकाता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कदम से दुनियाभर में मशहूर दुर्गापूजा से पहले छुट्टी लेकर पश्चिम बंगाल में अपने घर आये सैकड़ों लोगों के सिर पर मुसीबत आ पड़ी है. ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएएफआइ) के ईस्ट जोन के चेयरमैन अनिल पंजाबी ने बताया कि बहुत ही विकट स्थिति बन गयी है. वर्तमान में बंगाल में 200 से 300 एच1 बी वीजा वाले लोग आकर फंस चुके हैं. विभिन्न कारणों से लोग आये हैं. ज्यादातर लोग इस समय फेस्टिव सीजन के मद्देनजर आये हैं. कई लोग दुर्गापूजा और दिवाली मनाकर जाने वाले थे. उनके लिए दिक्कत पैदा हो गयी है. उधर, रश्मि टूर एंड ट्रेवल्स की तराना शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस समय एच1 बी वीजा वाले एक हजार की संख्या में हो सकते हैं, जो यहां आकर फंस गये हैं. देशभर में एेसे 10 हजार लोग हो सकते हैं. उनका मानना है कि किराये में दस से 15 हजार का अंतर हो सकता है.

यह भारत के लिए है अच्छा संकेत: नेप्चून टूर एंड ट्रेवल्स के डायरेक्टर दिनेश कुमार भट्टड़ ने कहा कि भले ही वर्तमान में उन टेक दिग्गजों के सामने मुसीबत आयी हो, लेकिन यह आनेवाले समय में भारत के लिए अच्छा ही हुआ है. एच1बी वीजा वाले सैकड़ों लोग अगर इस हालात में नहीं जा पा रहे हैं और वे लोग यहीं काम करते हैं, कंपनी अगर यहां से ही उनसे काम करवाती है, तो भारत के लिए अच्छा ही है. बाकी

आनेवाले समय में वहीं कंपनियां और फीस बढ़ाकर देगी. इससे भारत के लिए अच्छा संकेत है. सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता से दिल्ली अथवा मुंबई होते हुए वन स्टॉप अथवा टू स्टॉप के साथ अमेरिका जानेवाले विमानों की संख्या और किराया भी शनिवार के दिन अधिक देखा गया.

औसतन कोलकाता से अमेरिका के लिए विभिन्न एयरलाइंस की वन और टू स्टॉप ठहराव के साथ 80 से अधिक विमान होते हैं. इनमें एयर इंडिया, कतर एयरवेज, इंडिगो, जापान एयरलाइंस, एमिरेट्स एयरलाइंस, वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस, स्विस एयरलाइंस, लुफ्थांसा एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइस, सिंगापुर एयरलाइंस, एतिहाद एयरलाइंस, ब्रिटिश एयरवेज, एयर कनाडा समेत कई एयरलाइंस के विमान हैं. शनिवार को इनकी संख्या अधिक रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है