घाटाल : मिड डे मील बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में लगी आग
घाटाल के नीमतला इलाके में स्थित नीमतला प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिड डे मील का भोजन पकाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लगने से स्कूल परिसर में दहशत फैल गयी.
प्रतिनिधि, खड़गपुर.
घाटाल के नीमतला इलाके में स्थित नीमतला प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिड डे मील का भोजन पकाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लगने से स्कूल परिसर में दहशत फैल गयी. हालांकि दमकलकर्मियों ने समय पर पहुंच कर परिस्थिति को सामान्य किया. मालूम हो कि स्कूल में बच्चों को लिए मिड डे मील बनाया जा रहा था. इस दौरान पहले जोरदार आवाज हुई और उसके बाद सिलिंडर में आग लग गयी. इस दौरान स्कूल परिसर में धुआं फैल गया, जिससे बच्चे और शिक्षक दहशत में आ गये. स्कूल के शिक्षकों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल का एक इंजन घटनास्थल पर पहुंचा और परिस्थिति को सामान्य किया. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकलकर्मियों का कहना है कि पाइप लीक होने की वजह से सिलिंडर में आग लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
