परित्यक्त कारखाने में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By GANESH MAHTO | January 11, 2026 1:13 AM

कोलकाता. हुगली जिले में सुनसान पड़े एक कारखाने में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, गुरुवार की शाम को 16 वर्षीय पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ बंद पड़ी ””””हिंद मोटर”””” कारखाने में गयी थी. उन्होंने बताया, आरोप है कि आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कारखाने में लड़की का यौन उत्पीड़न किया. अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो (बच्चों के यौन अपराधों से संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक की पहचान दीपांकर अधिकारी उर्फ सोनाई के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर इलाके का तृणमूल कांग्रेस का युवा नेता है. वहीं, दूसरा आरोपी नाबालिग है और कथित तौर पर लड़की का पुरुष मित्र है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम आरोपी के दो और साथियों की तलाश कर रहे हैं, जो फिलहाल फरार हैं. उन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है. अधिकारी ने कहा कि जांच के तहत शनिवार को शिनाख्त परेड करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि हमें अभी यह जानकारी नहीं है कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में से किसी का कोई राजनीतिक संबंध है या नहीं.’ एक आइपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी ने बताया, ‘लड़की की उम्र 16.5 साल है, जबकि उसके दोस्त की उम्र 17 साल है. उसे किशोर बोर्ड भेज दिया गया है. हमें पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट मिल गयी है और इस संबंध में जांच की जा रही है.’ बाद में, तृणमूल के एक स्थानीय नेता निताई दासगुप्ता ने स्वीकार किया कि गिरफ्तार आरोपी उनकी पार्टी का ही सदस्य है. दासगुप्ता ने कहा कि अगर यह व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग करूंगा कि उसे तुरंत पार्टी से निष्कासित किया जाये. जिले में टीएमसी एक अन्य नेता अजय शंकर ने कहा कि हम इस तरह की किसी भी आपराधिक गतिविधि का समर्थन नहीं करते. दोषी पाये जाने पर उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए. इस संबंध में भाजपा नेता एवं विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन बंगाल में हम ऐसी आपराधिक गतिविधियों के आदी हो चुके हैं. यह शर्मनाक है कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता को सत्ता में तत्काल बदलाव की जरूरत है. हमें उम्मीद है कि आगामी चुनावों के बाद राज्य में जब भाजपा की सरकार बनेगी, तो महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है