एपीएएस शिविर के लिए जारी हुआ फंड
राज्य सरकार ने स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत राज्य भर में बूथ स्तर पर शिविर लगाये जा रहे हैं.
कोलकाता. राज्य सरकार ने स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत राज्य भर में बूथ स्तर पर शिविर लगाये जा रहे हैं. इस बीच राज्य सरकार ने चिन्हित समस्याओं के समाधान के लिए फंड जारी करना शुरू कर दिया है. वित्त विभाग के अनुसार, राज्य सरकार ने गुरुवार तक विभिन्न जिलों के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये जारी किये हैं. गौरतलब है कि ””आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान”” कार्यक्रम दो अगस्त को शुरू हुआ था और अब तक लगभग 24 हजार से अधिक शिविर आयोजित किये जा चुके हैं. वहीं, जिलों से बूथ स्तर पर समस्याओं की सूची मिलने के बाद राज्य सरकार ने ऐसे बूथों के लिए जिलेवार पैसा भेजना शुरू कर दिया है. राज्य में कुल बूथों की संख्या 80 हजार से अधिक है और राज्य सरकार ने प्रत्येक बूथ पर 10 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनायी है, जिसके लिए कुल आठ हजार करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
