साइबर धोखाधड़ी का आरोपी बेनियापुकुर से गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में चार लाख 40 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को महानगर के बेनियापुकुर इलाके से पकड़ लिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 22, 2025 2:34 AM

कोलकाता. हरियाणा पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में चार लाख 40 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को महानगर के बेनियापुकुर इलाके से पकड़ लिया है. उसका नाम हारूण रशीद बताया गया है. रविवार को गिरफ्तारी के बाद उसे सियालदह कोर्ट में पेश किया गया. अदालत में पेश किये जाने के बाद उसे पांच दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया, ताकि हरियाणा पुलिस उसे अपने साथ ले जा सके. रविवार को अदालत में आरोपी की तरफ से वकील सैयद मोहम्मद आसिफ ने कोर्ट में गिरफ्तार शख्स की जमानत के लिए अर्जी दी. इधर, हरियाणा पुलिस की तरफ से वकील ने गिरफ्तार अरुण रशीद को हरियाणा ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दी. अदालत ने हरियाणा पुलिस की अर्जी को मंजूर करते हुए आरोपी को पांच दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है