ट्रकों में तोड़फोड़, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू
दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके में साइडिंग में खड़े एक के बाद एक लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रकों में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है.
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके में साइडिंग में खड़े एक के बाद एक लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रकों में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार देर रात की है. हैरानी की बात तो यह है कि ट्रकों में तोड़फोड़ करने का आरोप न्यू अलीपुर थाने में ही पोस्टेड सीनियर पुलिसकर्मियों पर लगा है. विभागीय डीसी प्रियब्रत रॉय ने इसकी जानकारी मिलने के बाद न्यू अलीपुर थाने के उक्त चारों सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है. निलंबित पुलिकर्मियों के नाम राजश्री दे, सुरोजीत राय, श्यामल सरकार और पीके रॉय बताये गये हैं. इन चारों को सस्पेंड कर इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गयी है.क्या है मामला : पुलिस सूत्र बताते हैं कि मंगलवार रात को घटनास्थल के पास मौजूद एक प्राइवेट अस्पताल की तरफ से स्थानीय न्यू अलीपुर थाने की पुलिस को फोन कर कहा गया कि इलाके में बड़ी संख्या में ट्रक खड़े हैं. इसके कारण आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस को अस्पताल में मरीजों को लेकर आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस इन ट्रकों को ठीक से इलाके में खड़ा होने को लेकर कारगर कदम उठाये.
चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया उचित कार्रवाई का आश्वासनइधर, इन घटना को लेकर उक्त ट्रकों के मालिकों का आरोप है कि पिछले 40 वर्षों से उस इलाके में उनकी ट्रक खड़े होते हैं. अगर किसी अस्पताल को ऐसी कोई समस्या होती तो उन्हें पहले से सूचित किया जाता तो कोई समस्या नहीं होती, वे ट्रकों को वहां से हटा देते, लेकिन उन्हें तोड़ने की क्या जरूरत थी? उन्होंने इस सवाल के साथ न्यू अलीपुर थाने का दरवाजा खटखटाया,
इधर, इस घटना को लेकर कोलकाता पुलिस के ज्वायंट सीपी (हेडक्वार्टर) मिराज खालिद ने कहा कि इस घटना पर विभागीय डीसी ने सख्त कार्रवाई की है. तोड़फोड़ में लिप्त पाये गये पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. विभागीय जांच में दोषी पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी.पुलिस जब घटनास्थल पहुंची तो नहीं मिला एक भी ट्रक चालक :
पुलिस सूत्र बताते हैं कि जब स्थानीय अस्पताल की तरफ से थाने में फोन आने के बाद कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो एक भी ट्रक का चालक उन्हें नहीं मिला, काफी प्रयास के बाद भी कोई चालक नहीं मिलने के बाद पुलिसकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां खड़ी लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रकों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
