धोखाधड़ी के आरोप में चार हुए गिरफ्तार
महेशतला थाने में पांच लोगों द्वारा ऐसी शिकायतें दर्ज करायी गयीं.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम गौरांग सांतरा, सोमनाथ चक्रवर्ती, विश्वजीत दास और समीर नस्कर हैं. आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने ऑटो खरीदने के लिए लोन दिलाने के नाम पर लोगों द्वारा दिये गये पहचान पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेजों का दुरुपयोग कर अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों से ऋण लिया. ऋण की राशि नहीं चुकाने पर जब फाइनेंस कंपनियों द्वारा ऑटो जब्त किये जाने के बाद लोगों को धोखाधड़ी की बात पता चली. महेशतला थाने में पांच लोगों द्वारा ऐसी शिकायतें दर्ज करायी गयीं. जांच में पुलिस को महेशतला के निवासी गौरांग का पता चला. उसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य दलाल सोमनाथ को भी पकड़ा गया. बाद में एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट विश्वजीत को ठाकुरपुकुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसके बाद दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी समीर को भी गिरफ्त में ले लिया गया. पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
