पुलिसकर्मी बता कर पांच हजार की ठगी, आरोपी फरार

गिरीश पार्क थाना क्षेत्र के नंदो मल्लिक लेन में एक दर्जी को नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगने का मामला सामने आया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 19, 2025 2:48 AM

कोलकाता. गिरीश पार्क थाना क्षेत्र के नंदो मल्लिक लेन में एक दर्जी को नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर दर्जी से पांच हजार रुपये ऐंठ लिये और मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर पीड़ित रित्विक कुंडू ने गिरीश पार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शिकायत के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति बाइक पर सवार होकर रित्विक की दुकान में घुसा और खुद को पुलिसकर्मी बताया. उसने दावा किया कि कुछ दिन पहले उसने दो जींस पैंट अल्टर कराने को दिये थे और अब उन्हें लेने आया है. जब रित्विक ने पैंट का बिल और पहचान पूछी, तो आरोपी ने बहाने बना कर दबाव बनाना शुरू कर दिया. उसने 13 हजार रुपये की मांग की और डराने-धमकाने की कोशिश की. रित्विक ने किसी विवाद से बचने के लिए तत्काल पांच हजार रुपये नकद दे दिये. इसके बाद वह शख्स मौके से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर धोखाधड़ी की है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी की पहचान की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है