कॉलोनी में लगी आग, दो घर जलकर हुए राख

पुलिस व दमकल कर्मियों ने जांच शुरू की, प्राथमिक अनुमान शॉर्ट सर्किट से आग लगी

By SANDIP TIWARI | December 3, 2025 10:41 PM

पुलिस व दमकल कर्मियों ने जांच शुरू की, प्राथमिक अनुमान शॉर्ट सर्किट से आग लगी कांचरापाड़ा .भयानक आग में दो घर जलकर राख हो गये. यह घटना मंगलवार रात कांचरापाड़ा नगर पालिका की धर्मबीर कॉलोनी में हुई. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. शुरुआती जांच में फायरफाइटर्स को शक है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. आग की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद के साथ आम लोग मौके पर पहुंचें. उन्होंने पीड़ितों को हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस और लोकल लोगों के मुताबिक, समीर दास और रीना दास कॉलोनी में अगल-बगल रहते हैं. मंगलवार देर रात, उनके घर में आग लग गयी. घर का सारा सामान धू-धू कर जलने लगा. पूरा इलाका काले धुएं से ढंक गया. धुआं देख इलाके के लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे.उन्होंने आप-पास के नलों से पानी लेकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, आग ने घर में फर्नीचर से लेकर डॉक्यूमेंट तक सब कुछ जलाकर राख कर दिया. बीजपुर थाने की पुलिस और बिजली डिपार्टमेंट का स्टाफ भी मौके पर पहुंचे और इलाके की बिजली काटी. आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चला है. शुरुआती जांच के अनुसार आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है