सड़क हादसे में महिला तृणमूल नेता की मौत
सड़क दुर्घटना में तारकेश्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पंचायत समिति की कार्य अध्यक्ष बंदना माइति की मौत हो गयी.
हुगली. सड़क दुर्घटना में तारकेश्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पंचायत समिति की कार्य अध्यक्ष बंदना माइति की मौत हो गयी. दुर्घटना में शामिल लॉरी को जब्त करते हुए पुलिस ने उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही तारकेश्वर के विधायक रामेंदु सिंह राय अस्पताल पहुंचे. तारकेश्वर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह राय ने कहा कि बंदना माइति अपने पति के साथ डॉक्टर दिखाने जा रही थीं, तभी चांपाडांगा में यह हादसा हुआ. बंदना माइति अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुरशुरा में डॉक्टर दिखाने जा रही थीं. रास्ते में चांपाडांगा के पास आरामबाग की ओर जा रही एक लॉरी ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बंदना के पति सड़क के बायीं ओर गिर पड़े और बंदना सड़क के दाहिने तरफ जा गिरीं. उसी समय लॉरी के पहिये के नीचे कुचल जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. उन्हें तुरंत तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाॅल्स अस्पताल भेजा गया. तारकेश्वर थाने की पुलिस ने बताया कि लॉरी को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
