गोसाबा से ऑपरेट हो रहे फर्जी सर्टिफिकेट रैकेट का पर्दाफाश

बंगाल पुलिस ने दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा से संचालित एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो हजारों नकली जन्म और मृत्यु सर्टिफिकेट जारी करता था.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 25, 2025 12:22 AM

डिक्सन दंपती गिरफ्तार, हजारों नकली जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जब्त संवाददाता, डायमंड हार्बर. बंगाल पुलिस ने दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा से संचालित एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो हजारों नकली जन्म और मृत्यु सर्टिफिकेट जारी करता था. शेक्सपियर सरणी थाने में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने जॉर्ज क्लिंटन डिक्सन और उनकी पत्नी कैरल एरिक्सन डिक्सन को गिरफ्तार किया. आरोप है कि दंपती ने शेक्सपियर सरणी इलाके में एक किराये की दुकान पर धोखे से कब्जा करने के लिए नकली डेथ सर्टिफिकेट हासिल किया था. एजेंट नेटवर्क से बना फर्जी दस्तावेज पुलिस के अनुसार सरल रॉय और नित्यरंजन घोष ने कोलकाता के एजेसी बोस रोड पर एक दुकान किराये पर ली थी. बाद में डिक्सन दंपती ने उस जगह को सब-लीज पर ले लिया. आरोप है कि प्रॉपर्टी पर पूरा कब्जा करने के लिए दंपती ने नित्यरंजन घोष का नकली डेथ सर्टिफिकेट बनवाया. जांच में पता चला कि यह प्रमाणपत्र गोसाबा के पठानकोली इलाके से तैयार कराया गया था. स्थानीय एजेंट गौतम सरदार की मदद से यह दस्तावेज बनवाया गया और कथित तौर पर दंपती को सौंपा गया. हजारों सर्टिफिकेट जारी होने का खुलासा : पुलिस जांच में सामने आया कि गौतम सरदार के जरिये तीन हजार से अधिक नकली जन्म सर्टिफिकेट और 510 नकली डेथ सर्टिफिकेट तैयार किये गये थे. इससे पहले भी कोलकाता और आसपास के जिलों में नकली पासपोर्ट से जुड़े मामलों में पठानखाली के पास ऐसे नकली दस्तावेजों के इस्तेमाल का पता चला था. सरगना अरेस्ट, नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस पुलिस ने रैकेट के कथित सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गयी है, क्योंकि उसके साथियों को पकड़ने की कोशिश अभी जारी है. पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है