हुगली : आवास योजना की राशि खाते में आने के बाद भी घर अधूरा, ठेकेदार फरार
आवास योजना की राशि खाते में आने के बाद भी घर अधूरा, ठेकेदार फरार
हुगली. बैद्यवाटी में आवास योजना के तहत राशि उपभोक्ता के खाते में आने के बावजूद घर का निर्माण अधूरा छोड़ कर ठेकेदार फरार हो गया, जिससे उपभोक्ता गंभीर परेशानी में है. बैद्यवाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 22, आदर्श नगर निवासी नानू चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि तृणमूल निकटस्थ ठेकेदार संदीप मिश्रा उर्फ सोनू घर बनाने के नाम पर 2,63,000 रुपये लेकर भाग गया. इस घटना की शिकायत एसडीओ, बैद्यवाटी नगरपालिका और श्रीरामपुर थाना में दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 की आवास योजना के तहत नानू चक्रवर्ती के बैंक खाते में तीन किस्तों में कुल तीन लाख रुपये जमा हुए थे. उसी राशि में से उन्होंने 2.63 लाख रुपये ठेकेदार को दिये, लेकिन ठेकेदार ने केवल थोड़ा बहुत निर्माण करवा कर काम बंद कर दिया. अब स्थिति यह है कि निर्माण स्थल झाड़–झंखाड़ से भर चुका है और उपभोक्ता को मजबूरी में किराये के घर में रहना पड़ रहा है. नगरपालिका अध्यक्ष पिंटू महतो ने कहा कि नगरपालिका किसी ठेकेदार को अधिकृत नहीं करती, उपभोक्ता स्वयं चुनते हैं कि घर का निर्माण किससे करवाना है. उन्होंने साफ कहा कि ठेकेदार को जल्द घर का काम पूरा करना होगा, अन्यथा राशि वापस करनी होगी, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
