ऑक्सीजन सिलिंडर से भरे ट्रक के इंजन में लगी आग

प्रगति मैदान थाना क्षेत्र स्थित साइंस सिटी के गेट नंबर 1 के पास शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब ऑक्सीजन सिलिंडर से भरे एक ट्रक के इंजन में आग लग गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 23, 2025 1:54 AM

संवाददाता, कोलकाता

प्रगति मैदान थाना क्षेत्र स्थित साइंस सिटी के गेट नंबर 1 के पास शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब ऑक्सीजन सिलिंडर से भरे एक ट्रक के इंजन में आग लग गयी. यह घटना करीब 1.30 बजे की है. ट्रक से धुआं और लपटें उठती देख आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गये और इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी.

सूचना मिलते ही प्रगति मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फौरन आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गयी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि ट्रक के इंजन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान इलाके में कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है