फर्जी दस्तावेज तैयार कर 1.25 करोड़ किया गबन, अरेस्ट

शेक्सपीयर सरणी इलाके में एक कंपनी में काम करने के दौरान उसके नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर 1.25 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 25, 2025 1:48 AM

आरोपी ने कंपनी के नाम पर बनाये फर्जी कागजात पुलिस ने आरोपी को दक्षिणेश्वर इलाके से दबोचा आरोपी को चार सितंबर तक पुलिस हिरासत संवाददाता, कोलकाता शेक्सपीयर सरणी इलाके में एक कंपनी में काम करने के दौरान उसके नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर 1.25 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुप्रियो सरकार बताया गया है. उसे लालबाजार की टीम ने शनिवार को दक्षिणेश्वर इलाके से दबोचा. गिरफ्तार आरोपी शेक्सपीयर सरणी इलाके में एक निजी कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत था. रविवार को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश करने पर आरोपी को चार सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने अदालत में बताया कि आरोपी ने वर्ष 2023 में कंपनी के नाम पर फर्जी बिल बनाकर 1.25 करोड़ रुपये का गबन किया था. इसके बाद उसने सभी रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिये. कंपनी को इसकी भनक लगने के बाद इसकी शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी गयी. मामले की जांच शुरू कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है