हाथी ने ट्रैक्टर को पलटा, ग्रामीणों में फैली दहशत

गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक ने समय रहते वाहन छोड़कर भागकर अपनी जान बचा ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 1:01 AM

खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के बानपुर एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत लालगढ़ रेंज के झिटका बीट के वीरघासा जंगल में एक हाथी ने अचानक एक ट्रैक्टर पर हमला कर उसे पलट दिया. गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक ने समय रहते वाहन छोड़कर भागकर अपनी जान बचा ली. घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल है.

अचानक ट्रैक्टर के सामने आया हाथी

मिली जानकारी के अनुसार वीरघासा जंगल के रास्ते से एक ट्रैक्टर गुजर रहा था, तभी जंगल में मौजूद एक हाथी अचानक ट्रैक्टर के सामने आ गया. हाथी को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर जान बचाने के लिए भाग खड़ा हुआ. इसके बाद हाथी ने ट्रैक्टर को पलट दिया और काफी देर तक उसके पास खड़ा रहा. ग्रामीणों ने खदेड़ा हाथी : ट्रैक्टर चालक तुरंत जंगल से सटे गांव पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगल पहुंचे और किसी तरह हाथी को वहां से खदेड़ा. हाथी के हटने के बाद ट्रैक्टर को सीधा कर गांव ले जाया गया.

हाथी के डर से सहमे ग्रामीण

जंगल में हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों को डर है कि भोजन की तलाश में हाथी कभी भी गांव में घुसकर उत्पात मचा सकता है. इसको लेकर वन विभाग को सूचित किया गया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हाथी को जंगल के भीतर खदेड़ने की कोशिश की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है