आरजी कर दुष्कर्म-हत्याकांड : पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के ठिकाने पर ईडी के छापे

ED Raids In RG Kar Case: ईडी की टीम ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कोलकाता के ठिकाने पर छापेमारी की है. कुछ लोगों के यहां छापे पड़े हैं.

By Mithilesh Jha | September 6, 2024 10:14 AM

ED Raids In RG Kar Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई दुष्कर्म-हत्याकांड मामले की जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है. ईडी की टीम ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष के ठिकाने पर छापेमारी की है.

कोलकाता में ईडी की टीम ने कई जगह की है छापेमारी

शुक्रवार को सुबह-सुबह ईडी की टीम डॉ संदीप घोष और कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर कोलकाता में छापेमारी की. ईडी ने आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है. संदीप घोष इस समय केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की हिरासत में है.