बेटे की मौत को लेकर भद्दा पोस्ट करने से दिलीप घोष की पत्नी आहत

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है

By SANDIP TIWARI | January 2, 2026 11:00 PM

कोलकाता. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जीवन को लेकर भद्दा पोस्ट करने की शिकायत विधाननगर साइबर क्राइम थाने में भाजपा नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार ने दर्ज करवायी है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है. दिलीप घोष के साथ शादी के समय ही रिंकू मजूमदार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि उन्होंने इस बाबत कोई कदम नहीं उठाया था. लेकिन बेटे की मौत के बाद भी उनके वैवाहिक जीवन को लेकर कटाक्ष का दौर जारी रहा. रिंकू मजूमदार ने कहा, ””मेरे बेटे की मौत के अगले दिन से ही मेरे खिलाफ कई आरोप लगाये जाते रहे हैं. मेरे चरित्र पर भी सवाल उठाये गये. उनका दावा है कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए ही ऐसा किया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने विधाननगर पुलिस साइबर अपराध दमन शाखा में शिकायत दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है