कुलतली : प्रेमी के साथ भागी महिला की संदिग्धावस्था में मौत

दक्षिण 24 परगना के कुलतली इलाके में मंगलवार सुबह एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 26, 2025 12:32 AM

लौटने के सात दिन बाद फंदे से लटका मिला शव

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के कुलतली इलाके में मंगलवार सुबह एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी. कथित तौर पर प्रेमी के साथ ओड़िशा भागने के बाद मात्र एक सप्ताह पहले घर वापस लौटी महिला का लटकता हुआ शव उसके घर से बरामद हुआ. घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, मृतका का नाम अर्पिता हल्दर है. करीब चार वर्ष पहले उसकी शादी कुलतली थाना अंतर्गत नापितखाली गांव के निवासी नंद हल्दर से हुई थी. उसके मायकेवाले बकुलतला थाना क्षेत्र के हैं. दंपती के दो नाबालिग बच्चे हैं.

परिवार के अनुसार, अर्पिता कुछ समय से विवाहेतर संबंध में थी, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ गया था. कुछ दिनों पहले वह पति और बच्चों को छोड़कर कथित प्रेमी के साथ ओड़िशा चली गयी थी. इसके बाद मायके और ससुराल दोनों ओर के लोग उसकी तलाश में जुटे रहे. अंततः उसे ओड़िशा के एक स्थान से खोज निकाला गया और करीब एक सप्ताह पहले वह घर वापस लायी गयी. मंगलवार सुबह अर्पिता की छोटी बेटी ने अपनी मां को कमरे में फंदे से लटका देखा और शोर मचाया. परिवार के लोग तुरंत कमरे में पहुंचे और उसे कुलतली ब्लॉक अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है