कोलकाता में दिखा मिनी बिहार, गंगा घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, छठ गीतों से गूंजा महानगर
कोलकाता में छठ महापर्व का उत्सव बिहार जैसा नजर आया. सोमवार को कोलकाता के विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों व्रती महिलाएं भगवान सूर्य की उपासना करती नजर आयीं.
संवाददाता, कोलकाता
कोलकाता में छठ महापर्व का उत्सव बिहार जैसा नजर आया. सोमवार को कोलकाता के विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों व्रती महिलाएं भगवान सूर्य की उपासना करती नजर आयीं. दही घाट, तख्ता घाट, बाजे कदमतला, बाबू घाट से लेकर जजेज घाट तक हर तरफ व्रती महिलाओं की भीड़ नजर आयी. घाटों पर दिखी इस भीड़ ने मिनी बिहार का अहसास कराया.
कोलकाता के बाजे कदमतला घाट पर छठव्रतियों की सुविधा के लिए रैंप लगाये गये हैं, ताकि छठव्रती आसानी से नदी में उतर सकें और पूजा कर सकें. कोलकाता के गंगा घाटों पर पूजा करतीं महिलाओं ने छठी मैया से संतान की सलामती के साथ घर-परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान व्रती महिलाओं ने छठी मैया के गीत भी गाये.
सूर्यास्त के साथ महिलाओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. बता दें कि इस बार भी रवींद्र और सुभाष सरोवर में छठ पर्व के आयोजन पर रोक है, इसलिए विशेष कर दक्षिण कोलकाता में कोलकाता नगर निगम और कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) की ओर से विभिन्न जलाशयों और कृत्रिम जलाशयों में स्थायी और अस्थायी घाट तैयार किये गये हैं. बता दें कि कोलकाता में छठ के लिए करीब 188 स्थायी और अस्थायी घाटों को तैयार किये गये हैं. फिर भी महानगर के विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों की संख्या में छठव्रती पहुंचे थे. कोलकाता की हर गली, नुक्कड़, दुकान, बस व निजी वाहनों से छठ मईया के पारंपरिक गीत सुनायी दे रहे थे. अब मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इसके साथ ही चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो जायेगा.
गंगा घाटों पर पुलिस के साथ निगमकर्मियों की तैनाती : कोलकाता में विशेष कर गंगा घाटों पर छठव्रतियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न घाटों पर कोलकाता पुलिस के जवान, रीवर पुलिस के निगम के लाइटिंग, पार्क एंड स्क्वायर, बिल्डिंग व सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी तैनात थे. वहीं, विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय के साथ पेयजल की भी व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
