दमदम में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए जुटी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता पहुंचने पर शुक्रवार को दमदम इलाके में सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 23, 2025 1:44 AM

संवाददाता, कोलकाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता पहुंचने पर शुक्रवार को दमदम इलाके में सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से लेकर दमदम सेंट्रल जेल मैदान तक का मार्ग लोगों के उत्साह से गूंज उठा. प्रधानमंत्री का काफिला जैसे ही क्षेत्र से गुजरा, लोग नारे लगाते हुए और मोबाइल कैमरे में दृश्य कैद करते दिखायी दिये. महिलाएं भगवा साड़ी पहनकर ढोल की थाप पर नृत्य करती नजर आयीं, जबकि हजारों लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए सड़क किनारे खड़े रहे. वाहन के भीतर बैठे मोदी लगातार हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन करते रहे. भीड़ का उत्साह इतना अधिक था कि पूरा माहौल रोड शो जैसा लग रहा था, हालांकि यह प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था. भाजपा सूत्रों का कहना है कि उम्मीद से कहीं अधिक भीड़ जुटी, जो राज्य में पार्टी के बढ़ते जनसमर्थन को दर्शाती है. विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यह यात्रा 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के लिए अहम है, क्योंकि पार्टी राज्य में जनाधार मजबूत करने और समर्थकों को उत्साहित करने की कोशिश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है