आइ-पैक कार्यालय पर हुई छापेमारी नूरा-कुश्ती : माकपा

गुरुवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि राजनीतिक परामर्श फर्म आइ-पैक के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी की कार्रवाई राज्य विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की ‘नूरा-कुश्ती’ चल रही है.

By BIJAY KUMAR | January 8, 2026 11:20 PM

कोलकाता.

गुरुवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि राजनीतिक परामर्श फर्म आइ-पैक के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी की कार्रवाई राज्य विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की ‘नूरा-कुश्ती’ चल रही है. मोहम्मद सलीम ने कहा छापेमारी को लेकर नाटक किया जा रहा है, लेकिन सच्चाई सामने नहीं आयेगी. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि कथित कोयला घोटाला मामले के मुख्य आरोपियों की केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच नहीं की जा रही है. उन्होंने सवाल किया कि आइ-पैक एक निजी कंपनी है.

अगर उसके खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की जाती है, तो मुख्यमंत्री को वहां क्यों जाना चाहिए? ईडी द्वारा आइ-पैक निदेशक और उसके कार्यालय पर की जा रही छापेमारी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाटकीय ढंग से मौके पर पहुंच गयीं और आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी तृणमूल के आंतरिक दस्तावेजों, हार्ड डिस्क और उसकी चुनाव रणनीति से जुड़े संवेदनशील डेटा को जब्त करने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है