पार्षद ने सुबह दिया इस्तीफा, शाम को लिया वापस

चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अमित राय ने कुछ दिन पहले पार्टी के निर्देश पर पद छोड़ दिया था, लेकिन अब तक नये चेयरमैन की नियुक्ति नहीं हो सकी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 23, 2025 1:12 AM

प्रतिनिधि, हुगली.

चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अमित राय ने कुछ दिन पहले पार्टी के निर्देश पर पद छोड़ दिया था, लेकिन अब तक नये चेयरमैन की नियुक्ति नहीं हो सकी है.

इसी अनिश्चितता के बीच शुक्रवार सुबह चुंचुड़ा नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड के पार्षद निर्मल चक्रवर्ती ने अपना इस्तीफा महकमा शासक (एसडीओ) के कार्यालय में जमा कर दिया. दोपहर में मामला सामने आते ही पार्टी के भीतर हलचल मच गयी. इसके बाद पार्षद को मनाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के पार्षद जयदेव अधिकारी ने संभाली. उन्होंने निर्मल चक्रवर्ती से आग्रह किया कि वार्ड के नागरिकों ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है और उनका इस्तीफा पार्टी की प्रतिष्ठा पर भी असर डाल सकता है. समझाने-बुझाने के बाद निर्मल चक्रवर्ती ने शाम को अपना इस्तीफा वापस ले लिया.

निर्मल चक्रवर्ती ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के कुछ नेतृत्वकर्ताओं के साथ मतभेद होने के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया था. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मतभेद किससे हुआ. वहीं, जयदेव अधिकारी ने कहा कि निर्मल के वार्ड से जुड़ी एक समस्या को लेकर उच्च नेतृत्व का रवैया उन्हें सही नहीं लगा, जिसके कारण उन्होंने आवेश में आकर इस्तीफा दे दिया. अधिकारी के अनुसार, उन्होंने उन्हें समझाया कि यह मामला पार्टी की छवि से जुड़ा है और प्राथमिक लक्ष्य वार्ड के लोगों को सेवा प्रदान करना है. साथ ही एसआइआर का काम भी चल रहा है, जिसकी निगरानी आवश्यक है.

समझाने पर निर्मल चक्रवर्ती ने इस्तीफा वापस ले लिया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना का नगरपालिका प्रशासन से कोई संबंध नहीं है. चेयरमैन पद से हटाने की हालिया घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस के भीतर पहले से ही असंतोष देखा जा रहा था. अब पार्षद द्वारा इस्तीफा देकर फिर उसे वापस लेने की इस घटना ने सत्ता दल के भीतर की असुविधा और बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है