पानीहाटी नगरपालिका के पार्षद को फिर आया धमकी भरा फोन
उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि शनिवार दोपहर वह फोन पर व्यस्त थे. तभी एक फोन आया.
बैरकपुर. पानीहाटी नगरपालिका के पार्षद व तृणमूल नेता सम्राट चक्रवर्ती को फिर एक बार धमकी भरा फोन आया. इससे पहले भी उन्हें गत शनिवार को ही धमकी भरा फोन आया था. सात दिनों बाद फिर शनिवार को ही धमकी भरा फोन आया. उन्होंने घोला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि शनिवार दोपहर वह फोन पर व्यस्त थे. तभी एक फोन आया. लेकिन फोन पर होने के कारण मिस कॉल शो किया. जब उन्होंने नंबर को देखा, तो ट्रू कॉलर में पता चला कि बांग्लादेश का नंबर है. तब तक फिर फोन आया और रिसीव करने पर कट गया. फिर तुरंत तीसरी बार कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही फोन करने वाले शख्स ने फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कई तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की. उनका कहना है कि जिस नंबर से फोन आया था, वह बांग्लादेश का बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
