शूटआउट में पति की हत्या की साजिश का खुलासा, पत्नी व प्रेमी समेत चार अरेस्ट
बरानगर थाना क्षेत्र के नार्दन पार्क में हुए शूटआउट मामले का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
48 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मामला
कचरा फेंकने निकले विकास मजुमदार पर बाइक पर आये बदमाशों ने गोलियां चलायी थीं
संवाददाता, बैरकपुर.
बरानगर थाना क्षेत्र के नार्दन पार्क में हुए शूटआउट मामले का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गोलीबारी में घायल विकास मजूमदार की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी. विवाहेत्तर संबंध में बाधा बनने के कारण पति को रास्ते से हटाने की योजना बनायी गयी थी. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में रेखा मजूमदार (घायल विकास मजूमदार की पत्नी), प्रदीप दे (रेखा का प्रेमी), सुशांत अदक (चालक) और मोहम्मद शमीम लस्कर (हमलावर) शामिल हैं. प्रदीप दे और सुशांत अदक मटियाबुर्ज थाना क्षेत्र के फतेहपुर के निवासी हैं, जबकि मोहम्मद शमीम बासंती इलाके का रहने वाला है.
घटना 21 नवंबर की सुबह करीब 6:30 बजे बरानगर के रवींद्रनगर इलाके में हुई थी. कचरा फेंकने निकले ट्राम डिपो कर्मचारी विकास मजूमदार पर बाइक से आए बदमाशों ने गोलियां चलाई थीं. गोली उनके दाहिने हाथ को छूकर निकल गई, जिससे वे घायल हो गये. घायल अवस्था में वे किसी तरह दौड़कर अपने घर पहुंच गए, जबकि हमलावर हेलमेट पहनकर बेलघरिया एक्सप्रेसवे की ओर फरार हो गये. पुलिस ने विभिन्न कोणों से जांच शुरू की और तकनीकी सहायता के साथ कई लोगों से पूछताछ की. इसके बाद मटियाबुर्ज से दो हमलावरों समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच में पता चला कि रेखा मजूमदार का प्रदीप दे के साथ अवैध संबंध था. दोनों ने मिलकर विकास की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम देने के लिए दो सुपारी किलर को पैसे देकर नियुक्त किया था. योजना के तहत हमला तो किया गया, लेकिन विकास मजूमदार बाल-बाल बच गये. पुलिस अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
