महानगर में कुछ सड़कों पर लगाये जायेंगे कंक्रीट ब्लॉक
सोमवार से देवी पक्ष शुरू हो रहा है. इससे पहले शनिवार से ही सीएम ममता बनर्जी पूजा पंडालों का उद्घाटन शुरू कर रही हैं.
मेयर फिरहाद हकीम ने किया कोलकाता की सड़कों का निरीक्षण
बोले मेयर- महानगर की 135 सड़कों की मरम्मत की गयी है
सड़कों की देखरेख के लिए एक एजेंसी नियुक्त की जायेगी
संवाददाता, कोलकाता. सोमवार से देवी पक्ष शुरू हो रहा है. इससे पहले शनिवार से ही सीएम ममता बनर्जी पूजा पंडालों का उद्घाटन शुरू कर रही हैं. ऐसे में शुक्रवार को कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम महानगर की सड़कों का निरीक्षण करने निकले थे. बताया गया कि ठाकुरपुकुर को छोड़कर कोलकाता की 135 सड़कों की मरम्मत की गयी है. इन सड़कों का जायजा लेने मेयर शुक्रवार की शाम निकले थे, पर इस दौरान मेयर को बेहला के हरिदेवपुर इलाके में असंतोष का सामना करना पड़ा. इस महिला ने कोलकाता की जर्जर सड़कों के संबंध में मेयर से कई सवाल पूछे. महिला ने मेयर से कहा कि हर साल पूजा के पहले सड़कों की हालत खस्ता हो जाती है. पूजा से पहले सड़कों की मरम्मत भी कर दी जाती है. पूजा के जाते फिर सड़कें बदहाल दिखने लगती हैं, इससे काफी परेशानी होती है. इस महिला ने गरियाहाट फ्लाइओवर की वर्तमान स्थिति पर भी असंतोष व्यक्त किया. महिला ने कहा कि बांकुड़ा और पुरुलिया की सड़कें कितनी अच्छी हैं, कोलकाता की सड़कें ऐसी क्यों हैं? इस पर मेयर ने कहा कि कोलकाता में इस बार भारी बारिश हुई है. बारिश के कारण सड़कों की ऊपरी परत (पीच) उखड़ जाती है, जिसके कारण सड़कें बदहाल हो जाती हैं. मेयर ने कहा- बदहाल सड़कों की मरम्मत कर दी गयी हैं. कुछ सड़कों पर सड़कों को टूटने से बचाने के लिए कंक्रीट ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया गया है. जिन जगहों पर पानी अधिक जमता है, वहीं इस तरह के ब्लॉक लगाये जायेंगे. बालीगंज फांड़ी में कंक्रीट ब्लॉक से सड़कों की मरम्मत की गयी है. मेयर इस सड़क पर चल कर पूरे कंक्रीट ब्लॉक का जायजा लिया. मेयर ने शुक्रवार को बेहला के अलावा, श्यामबाजार फाइव प्वॉइंट, बालीगंज फांड़ी, हरिदेवपुर, गरियाहाट, मौलाली, हाजरा, बेलियाघाटा रोड, सीआइटी मोड़, हेमचंद्र नस्कर रोड, फूलबागान क्रॉसिंग, सीआइटी रोड, एपीसी रोड, पार्क स्ट्रीट क्रॉसिंग, न्यू पार्क स्ट्रीट, पार्क सर्कस सेवन प्वॉइंट, लेनिन सरणी, गोल पार्क, टॉलीगंज फांड़ी, टॉलीगंज सर्कुलर रोड, मोमिनपुर समेत विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया.: मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि बाकुड़ा, पुरुलिया जैसे जिलों में जमीन के नीचे से यूटिलिटी टनल नहीं है, पर कोलकाता में सड़कों के नीचे से बिजली व फोन के तार, सीवर लाइन, जालापूर्ति वाले पाइप लाइन को पास कराया गया है. इस वजह से सड़कों की खुदाई भी बार-बार होती रही है. उन्होंने कहा कि कोलकाता गंगा से निकाली गयी मिट्टी पर बसा है. इसलिए कोलकाता की मिट्टी काफी नरम है. इस वजह से सड़कें बार-बार टूट जाती हैं. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए यूरोपियन देशों की तरह कोलकाता में भी सड़कों पर कंक्रीट ब्लॉक लगा दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे पूरे कोलकाता में कंक्रीट ब्लॉक बिछा दिये जायेंगे. इससे सड़कें टिकाऊ होंगी. उन्होंने कहा कि यूटिलिटी टनल के कारण कोलकाता की सड़कों की खुदाई भी होती रहती है. इस वजह से सड़कों की देखरेख के लिए एक एजेंसी भी नियुक्त की जायेगी, जो पांच साल तक सड़कों की देखरेख करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
