तृणमूल नेता को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, तनाव

मयना थाना क्षेत्र के मल्लिक मोड़ इलाके में शुक्रवार रात उस समय भारी तनाव फैल गया, जब मयना पंचायत समिति के वन व भूमि कर्माध्यक्ष और स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता संदीपन दास को कथित तौर पर घेरकर बिजली के खंभे से बांध दिया गया और सामूहिक रूप से पिटाई की गयी.

By BIJAY KUMAR | January 10, 2026 11:14 PM

हल्दिया.

मयना थाना क्षेत्र के मल्लिक मोड़ इलाके में शुक्रवार रात उस समय भारी तनाव फैल गया, जब मयना पंचायत समिति के वन व भूमि कर्माध्यक्ष और स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता संदीपन दास को कथित तौर पर घेरकर बिजली के खंभे से बांध दिया गया और सामूहिक रूप से पिटाई की गयी. गंभीर रूप से घायल संदीपन दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गये हैं. स्थानीय भाजपा नेताओं का आरोप है कि तृणमूल नेता इलाके में अवैध वसूली में शामिल थे. भाजपा का दावा है कि अताउर नामक एक गरीब व्यक्ति से घर दिलाने के नाम पर पैसे की मांग की गयी थी. आरोप है कि जब पैसे नहीं मिले, तो तृणमूल नेता कथित तौर पर जमीन पर बने घर को तोड़ने पहुंचे, इसी दौरान लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पिटाई कर दी. भाजपा नेताओं का यह भी कहना है कि यह घटना तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी का परिणाम है.

वहीं, तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि संदीपन दास घर लौट रहे थे. इसी दौरान मस्जिद के सामने कुछ असामाजिक तत्वों के साथ उनका विवाद हो गया, जिसके बाद उन्हें बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया. घटना की सूचना मिलते ही मयना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल संदीपन दास को मयना स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर तमलुक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इस मामले में मयना थाने में छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है