पुलिस को थप्पड़ जड़ने की आरोपी एसएफआइ नेत्री के खिलाफ शिकायत, नोटिस का जवाब देने नहीं पहुंचीं
माकपा की छात्र शाखा एसएफआइ की कोलकाता जिला नेत्री वर्णना मुखर्जी को बुधवार को भारत बंद के दिन जोड़ासांको थाने के ओसी को थप्पड़ मारने के आरोप में पुलिस की तरफ से नोटिस जारी किया गया था.
कोलकाता. माकपा की छात्र शाखा एसएफआइ की कोलकाता जिला नेत्री वर्णना मुखर्जी को बुधवार को भारत बंद के दिन जोड़ासांको थाने के ओसी को थप्पड़ मारने के आरोप में पुलिस की तरफ से नोटिस जारी किया गया था. उन्हें 24 घंटे के भीतर जोड़ासांको थाने में पेश होने के लिए कहा गया था. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि नोटिस के जवाब में वर्णना गुरुवार को थाने में नहीं पहुंची. उन्होंने कहा कि वह आगे क्या कदम उठायेंगी, इस बारे में वह कानूनी सलाह ले रही है. वर्णना उत्तर 24 परगना के पानीहाटी की रहने वाली हैं. हड़ताल के दिन यह घटना कॉलेज स्ट्रीट इलाके में हुई थी. तृणमूल ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया था. हालांकि वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. इधर, इस घटना के बाद जोड़ासांको थाने की पुलिस ने वर्णना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 121, 285, 132, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है. इस संबंध में, एसएफआइ की कोलकाता जिला सचिव दीधिती रॉय ने कहा, हम वकीलों से बात करने के बाद आगे की कार्रवाई तय करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
