आज छठ पर्व का वर्चुअली उद्घाटन करेंगी सीएम

चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने बताया कि यह तीसरी बार है, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रिसड़ा में छठ पर्व का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी.

By GANESH MAHTO | October 27, 2025 1:11 AM

हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रिसड़ा छठ पर्व का उद्घाटन वर्चुअल करेंगी. इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को छठ घाट का निरीक्षण किया और सुरक्षा का जायजा लिया. मौके पर एडीएम (जी) तरुण भट्टाचार्य, एसडीओ शंभुदीप सरकार, एसीपी (2) एस विश्वास, रिसड़ा थाना प्रभारी संजय सरकार, रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, पार्षद मनोज साव समेत अन्य मौजूद रहे.

चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने बताया कि यह तीसरी बार है, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रिसड़ा में छठ पर्व का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी. सोमवार को रिसड़ा फेरीघाट पर छठ घाट का उद्घाटन होगा. उद्घाटन के दौरान उमड़ने वाली भीड़ के लिए इंट्री पॉइंट, एग्जिट, पॉइंट, स्टेज पार्किंग, लाइटिंग आदि की व्यवस्था की गयी है. श्री मिश्रा ने बताया कि छठ के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. 11 घाटों पर पर्याप्त बिजली व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, पुलिस सहायता कैंप, मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम, आपातकालीन व्यवस्था, एनडीआरएफ की टीम, बिजली विभाग व अग्निशमन विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

घाट पर नगरपालिका के स्वयंसेवक भी मौजूद रहेंगे. छठव्रतियों की सुरक्षा के लिए रिसड़ा के सभी घाटों पर स्पीड बोट से एनडीआरएफ की टीम कड़ी नजर रखेगी. इलाके में ड्रोन कैमरे से भी विशेष नजरदारी रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है