नववर्ष पर कई मार्गों पर मालवाही वाहनों पर रोक
वर्ष के अंतिम दिन की तरह ही नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को भी कोलकाता में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक नियंत्रण लागू किया है.
ट्रैफिक नियंत्रण. भीड़ का आकलन कर लिया गया निर्णय
संवाददाता, कोलकातावर्ष के अंतिम दिन की तरह ही नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को भी कोलकाता में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक नियंत्रण लागू किया है. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एक जनवरी को महानगर की कई प्रमुख सड़कों पर मालवाहक वाहनों के प्रवेश और आवागमन पर अस्थायी रोक रहेगी. पुलिस के मुताबिक यह नियम 31 दिसंबर को शाम चार बजे से एक जनवरी को तड़के 4.30 बजे तक लागू रहेगा. इसके बाद गुरुवार को फिर शाम चार बजे से रात 12 बजे तक मैदान की ओर जाने वाले सभी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध एजेसी बोस रोड और चौरंगी रोड क्रॉसिंग उत्तर की ओर, एजेसी बोस रोड, हरिश मुखर्जी रोड और कैथेड्रल रोड क्रॉसिंग उत्तर की ओर, एजेसी बोस रोड और हॉस्पिटल रोड क्रॉसिंग, स्ट्रैंड रोड और गोष्ठोपाल सरणी पूर्व की ओर, स्ट्रैंड रोड और ऑकलैंड रोड क्रॉसिंग पूर्व की ओर, रेड रोड और मेयो रोड क्रॉसिंग, मेयो रोड और डफरिन रोड क्रॉसिंग, कैथेड्रल रोड और क्वींस वे क्रॉसिंग, शेक्सपीयर सरणी, एस्प्लेनेड क्रॉसिंग दक्षिण की ओर, गवर्नमेंट प्लेस ईस्ट, आरआर एवेन्यू और सेकेंड हुगली ब्रिज के एस्प्लानेड रैंप सहित कई प्रमुख चौराहों पर लागू होगा. इन वाहनों को वैकल्पिक रूप से एजेसी बोस रोड, सेंट जॉर्जेस गेट रोड, स्ट्रैंड रोड और एपीसी रोड से जाने की अनुमति दी जायेगी. इसके साथ ही पार्क स्ट्रीट, शेक्सपीयर सरणी, कैमक स्ट्रीट, रसेल स्ट्रीट, मिडलटन स्ट्रीट, लिटिल रसेल स्ट्रीट और आसपास की सड़कों पर वन-वे व्यवस्था, नो एंट्री, नो राइट टर्न और पार्किंग पर रोक जैसे कई नियम लागू रहेंगे. आवश्यकता पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस मार्ग परिवर्तन भी कर सकेगी. काशीपुर रोड पर खगेन चटर्जी रोड क्रॉसिंग से गोपाल चटर्जी रोड क्रॉसिंग तक सुबह चार बजे से शाम चार बजे तक किसी भी वाहन के चलने की अनुमति नहीं होगी, सिवाय उद्यान बाटी के स्टिकर लगे वाहनों के. हालांकि एलपीजी सिलिंडर, सीएनजी, पेट्रोलियम, दूध, दवा, ऑक्सीजन, फल सब्जी, मछली और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन व 1600 किलोग्राम से कम वजन वाले छोटे मालवाहक वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गयी है. कोलकाता पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि नववर्ष और कल्पतरु उत्सव शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
