रवींद्रनाथ ठाकुर को रवींद्रनाथ सान्याल कहने पर बवाल
देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर को गलती से “रवींद्रनाथ सान्याल” कहे जाने को लेकर राज्य की राजनीति में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
हुगली. देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर को गलती से “रवींद्रनाथ सान्याल” कहे जाने को लेकर राज्य की राजनीति में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. इस टिप्पणी के विरोध में बुधवार को उत्तरपाड़ा में तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. बिक्षोभ प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थकों ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. साथ ही कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा निवेदित की गयी. उत्तरपाड़ा तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व का आरोप है कि बार-बार बंगाल के महान व्यक्तित्वों के नामों का विकृत उच्चारण करना, बंगाल की भाषा, संस्कृति और परंपरा का घोर अपमान है. विरोध स्थल पर तृणमूल नेताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक, जिस तरह बार-बार बंगाल और उसके मनीषियों को लेकर व्यंग्य किया जा रहा है. , वह पूरी तरह अस्वीकार्य है. उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में बंगाल की जनता इसका करारा जवाब देगी. नेतृत्व ने यह भी स्पष्ट किया कि बंगाल की भाषा, संस्कृति और महान विभूतियों के सम्मान की रक्षा के लिए तृणमूल कांग्रेस भविष्य में भी इसका विरोध करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
