3000 पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले पांच दिनों में लगभग 3,000 दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 21, 2025 1:39 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले पांच दिनों में लगभग 3,000 दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी. शनिवार को उत्तर कोलकाता में टाला प्रत्यय पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, ””मैं इस साल अगले चार से पाँच दिनों में तीन हज़ार पूजा पंडालों का उद्घाटन करूंगी. ” उन्होंने कहा कि शनिवार को वह केवल पंडालों का उद्घाटन कर रही हैं, रविवार से देवी की मूर्तियों का भी अनावरण करेंगी. बताया गया है कि मुख्यमंत्री इस व्यक्तिगत रूप से व वर्चुअल माध्यम से 3000 से अधिक पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी. गौरतलब है कि इस वर्ष पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे बंगाल में दुर्गा पूजा आयोजित करने वाले सामुदायिक क्लबों के लिए राज्य अनुदान को 85,000 प्रति क्लब से बढ़ाकर 1.10 लाख रुपये कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है