सोमवार से दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर जायेंगी सीएम
ममता बनर्जी आगामी सोमवार से दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर जायेंगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अपने राजनीतिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों को मजबूत करने के उद्देश्य से एक बार फिर कूचबिहार का रुख कर रही हैं.
कूचबिहार में समीक्षा बैठक और रासमेला में करेंगी जनसभा
संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी आगामी सोमवार से दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर जायेंगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अपने राजनीतिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों को मजबूत करने के उद्देश्य से एक बार फिर कूचबिहार का रुख कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री आठ दिसंबर को कूचबिहार पहुंचेंगी और मंगलवार शाम को कोलकाता लौटेंगी. कूचबिहार पहुंचते ही वह सबसे पहले जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी. बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं ग्रामीण सड़कों, पेयजल आपूर्ति तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट ली जायेगी.
दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री कूचबिहार के ऐतिहासिक रासमेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. यह जनसभा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि कूचबिहार जिले में राजबंशी और मतुआ समुदाय की बड़ी आबादी रहती है, और यह इलाका पहले भी एनआरसी व सीएए जैसे मुद्दों पर संवेदनशील रहा है. इसी वजह से राज्य में चल रही एसआइआर प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री का यह दौरा विशेष महत्व रखता है.
कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक ने कहा कि काफी समय बाद मुख्यमंत्री रासमेला मैदान में सभा करने जा रही हैं, इसलिए पार्टी इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटी है. उन्होंने बताया कि पहले जब मुख्यमंत्री कूचबिहार आती थीं, तो आमतौर पर मदन मोहन मंदिर में पूजा कर वापस लौट जाती थीं. लेकिन इस बार वह रासमेला के दौरान लोगों से सीधे संवाद करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
