सीएम ममता ने वह किया, जो भाजपा व माकपा नहीं कर सकी : कुणाल

मेसी के दौरे के दौरान अव्यवस्था की जांच का मामला

By SANDIP TIWARI | December 16, 2025 11:10 PM

मेसी के दौरे के दौरान अव्यवस्था की जांच का मामला

कोलकाता. फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान सॉल्टलेक स्टेडियम (विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन) में हुई अव्यवस्था को लेकर राज्य सरकार द्वारा जांच शुरू किये जाने पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना की है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने वह कदम उठाया, जो न तो भाजपा शासित राज्यों में देखने को मिलता है और न ही माकपा शासनकाल में ऐसा कभी हुआ. घोष ने मंगलवार को सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि मुख्यमंत्री अपने राजधर्म का पालन कर रही हैं. उन्होंने 1980 में माकपा शासनकाल के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय 16 लोगों की मौत के बावजूद कोई जांच नहीं करायी गयी थी. इसके विपरीत मौजूदा सरकार ने मेसी दौरे के दौरान हुई अव्यवस्था की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने दावा किया कि जिस दिन यह घटना हुई, उसके पीछे किसी बड़ी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उस दिन जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों की भूमिका की जांच शुरू हो चुकी है और सरकार ने कड़े कदम उठाये हैं.मंत्री अरूप विश्वास के खेल मंत्री के तौर पर दिये गये इस्तीफे को लेकर घोष ने स्पष्ट किया कि विश्वास ने खुद मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच प्रक्रिया के दौरान पद छोड़ने की अपील की थी.

उन्होंने कहा कि यह सरकार और मुख्यमंत्री का आंतरिक विषय है. इससे पहले राज्य सरकार ने इस मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है