आइओसी प्रशासनिक भवन के समक्ष सीटू का प्रदर्शन

ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर मंगलवार की शाम सीटू संचालित ठेका मजदूर यूनियन ने आइओसी के प्रशासनिक भवन के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 19, 2025 1:45 AM

करीब 300 मजदूरों ने किया प्रदर्शन

प्रतिनिधि, हल्दिया.

ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर मंगलवार की शाम सीटू संचालित ठेका मजदूर यूनियन ने आइओसी के प्रशासनिक भवन के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. लगभग 300 मजदूरों ने शहर के शहीद वेदी से रैली निकालकर आइओसी प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया. सीटू नेताओं ने आरोप लगाया कि 2021 के जून में ठेका मजदूरों के चार्टर ऑफ डिमांड (सीओडी) की अवधि समाप्त हुई थी, लेकिन पिछले पांच वर्षों में नया सीओडी तैयार नहीं किया गया है, जिससे मजदूरों को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. आरोप लगाया गया कि पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर भी मजदूरों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. सीटू नेता परितोष पटनायक ने कहा कि प्रशासन मजदूरों की जायज मांगों को नजरअंदाज कर रहा है.

हायर पेंशन योजना में अभी तक सेवानिवृत्त मजदूरों को शामिल नहीं किया गया है. यूनियन की मांग है कि पेंशन योजना में तुरंत उन्हें जोड़ा जाये और हर महीने सात तारीख तक मजदूरों को वेतन भुगतान अनिवार्य किया जाये. प्रदर्शन के दौरान सीटू नेता देवेश आदक, लक्ष्मी सामंत, गुरुपद दास, अचिंत्य शासमल, चंडीचरण जाना सहित कई नेता मौजूद थे. दूसरी ओर इंटक की कोर कमेटी के सदस्य श्यामल माइती ने इस आंदोलन पर तंज कसते हुए कहा “सीटू मजदूरों के हित की बात कर रही है, लेकिन इनके पास ठोस ट्रेड यूनियन संरचना ही नहीं है. अगर होती तो वे खुद सीओडी जमा करते. हमने सीओडी के लिए सभी दस्तावेज जमा कर दिये हैं और प्रक्रिया अंतिम चरण में है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है