संदेशखाली पहुंची सीबीआइ की टीम

इडी अधिकारियों पर हमले के आरोप में गिरफ्तार शेख शाहजहां पर संदेशखाली में जमीन दखल करने व जेल से लोगों को धमकाने का भी आरोप है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 27, 2025 1:34 AM

कोलकाता. इडी अधिकारियों पर हमले के आरोप में गिरफ्तार शेख शाहजहां पर संदेशखाली में जमीन दखल करने व जेल से लोगों को धमकाने का भी आरोप है. उक्त मामले की जांच के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) अधिकारियों की एक टीम शनिवार को संदेशखाली के सड़बेड़िया के मंडलपाड़ा इलाके में पहुंची. सूत्रों के अनुसार, जिन लोगों ने शाहजहां व उसके साथियों पर जमीन दखल करने का आरोप लगाया है. उनलोगों से सीबीआइ अधिकारियों ने बात की. बताया जा रहा है कि सीबीआइ ने उन लोगों से कुछ दस्तावेज भी लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है