गार्डेनरीच : फ्लाइओवर पर कार पलटी, किशोर की मौत, चार जख्मी

साउथ पोर्ट थाना क्षेत्र के गार्डेनरीच फ्लाइओवर से तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य जख्मी हो गये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 20, 2025 1:48 AM

कोलकाता. साउथ पोर्ट थाना क्षेत्र के गार्डेनरीच फ्लाइओवर से तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य जख्मी हो गये. घटना शुक्रवार रात की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पुलिस ने कार जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.

क्या है घटना : शुक्रवार रात 10.10 बजे एक कार तेज रफ्तार में गार्डेनरीच फ्लाइओवर से गुजर रही थी. उसमें चालक के अलावा चार अन्य लोग थे. अचानक इजेसी डॉक जंक्शन के पास कार अनियंत्रित होकर फ्लाइओवर की साइड रेलिंग से टकराती हुई पलट गयी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार में सवार पांचों लोगों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक किशोर को मृत करार दिया. मृतक की शिनाख्त शुभम दास (16) के रूप में हुई है. वह पहाड़पुर रोड का निवासी था. इधर, घटना में कार चालक रोहित अग्रवाल (25) के अलावा जय दास (18), सूर्या प्रधान (19) और रियो सुरेश (16) भी घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है