नयी नियुक्ति प्रक्रिया के खिलाफ अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

स्कूल सेवा आयोग ने नयी नियुक्ति प्रक्रिया में अनुभव के आधार पर 10 अंक देने का फैसला किया है. इस नियम के खिलाफ बुधवार को अभ्यर्थियों ने एसएससी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 30, 2025 12:53 AM

कोलकाता. स्कूल सेवा आयोग ने नयी नियुक्ति प्रक्रिया में अनुभव के आधार पर 10 अंक देने का फैसला किया है. इस नियम के खिलाफ बुधवार को अभ्यर्थियों ने एसएससी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि नौकरी पर सबका हक बराबर है. किसी को एक्स्ट्रा अंक देने का मतलब दूसरे का हक छीनना है. उनका कहना है कि वे पहली बार टीचर्स भर्ती के लिए परीक्षा देंगे, अगर उनका हक मारा गया तो वे चैन से नहीं बैठेंगे. नारेबाजी करते हुए हजारों स्टूडेंट सड़कों पर ही बैठ गये हैं. उनकी मांग की है कि 10वीं के अंक पूरी तरह से समाप्त कर देने चाहिए. जो 11वीं और 12वीं के शिक्षक हैं, उनके साथ-साथ जो 9वीं और 10वीं के शिक्षक हैं, उन्हें भी उस अनुभव के 10 अंक मिल रहे हैं. तो क्या हम नये लोग उस 10 अंकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे? उनका कहना है कि पहले कई ऐसे लोगों को नौकरी दी गयी, जो परीक्षा में फेल हुए थे, जबकि योग्य अभ्यर्थी अब भी नौकरी से वंचित हैं. भर्ती लिस्ट में पैसे लेकर नाम जोड़े गये. अभ्यर्थियों ने इस नियम को रद्द करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है